Tuesday , December 23 2025 1:44 PM
Home / News / पाकिस्तान के मंत्री का विवादित बयान, ‘पैगंबर मोहम्मद का मजाक उड़ाने वालों का सिर कलम हो’

पाकिस्तान के मंत्री का विवादित बयान, ‘पैगंबर मोहम्मद का मजाक उड़ाने वालों का सिर कलम हो’


पाकिस्तान के मंत्री अली मोहम्मद खान ने पैगंबर मोहम्मद का मजाक उड़ाने वालों के सिर कलम करने का बयान दिया है जिसके बाद विवाद खड़ा हो गया है। माना जा रहा है कि उन्होंने अहमदी समुदाय को लेकर यह बयान दिया है।
पाकिस्तान के एक मंत्री के पैगंबर मोहम्मद का मजाक उड़ाने वाले लोगों के सिर कलम करने के बयान से विवाद हो गया है। पाकिस्तान के संसदीय कार्यमंत्री अली मोहम्मद खान ने ट्वीट कर यह बयान दिया। दरअसल, देश में इस वक्त अहमदी मुस्लिमों को देश की अल्पसंख्यक काउंसिल में प्रतिनिधित्व देने को लेकर बहस चल रही है। अहमदी इस बात में विश्वास नहीं रखते हैं कि मोहम्मद आखिरी पैगंबर थे।
मुहम्मद साहेब के व्यक्तित्व पर चर्चा करना मानव जाती का अधिकार है, लोगों को यह पता चलना चाहिये कि दुनिया ने मुहम्मद की वजह से क्या खोया और क्या पाया, इस्लाम ने इस दुनियाँ को सिर्फ न…+
अली मोहम्मद ने ट्वीट किया कि जो लोग पैगंबर मोहम्मद का मजाक उड़ाते हैं उनके लिए सिर्फ सिर कलम करना ही सजा है। पाकिस्तान की मीडिया में इस बात की चर्चा थी कि प्रधानमंत्री इमरान खान ने अमहदियों को राष्ट्रीय अल्पसंख्यक काउंसिल में जगह दे दी है। इस रिपोर्ट के बाद अहमदी समुदाय के खिलाफ नफरत भरी कैंपेन शुरू हो गई।
नहीं लिया कोई फैसला
इससे पहले अली खान ने दावा किया था कि ऐसा कोई फैसला नहीं लिया गया है। उन्होंने कहा था कि इमरान खान ने इस प्रस्ताव को यह कहकर ठुकरा दिया है कि यह एक संवेदनशील मुद्दा है और इसे छुआ नहीं जाना चाहिए। उन्होंने यहां तक कहा था कि अगर ऐसा कोई करता है तो सबसे पहले वे सरकार का साथ छोड़ देंगे।उन्होंने कहा था कि अहमदी किसी कमीशन का हिस्सा तभी हो सकते हैं जब वे पाकिस्तान के संविधान के मुताबिक खुद को गैर-मुस्लिम करार दें।