
बीजिंग। कैंसर थेरेपी की खोज के लिए चिकित्सा के क्षेत्र में नोबेल पुरस्कार मिले जापान के चिकित्सक-वैज्ञानिक और प्रतिरक्षाविज्ञानी तासुकु होन्जो का नाम कई बार झूठी खबरों के साथ सोशल मीडिया पर आता रहा है। इसके मद्देनजर जापानी प्रतिरक्षाविज्ञानी तासुकु होन्जो ने क्योटो विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट पर लेख जारी कर इन सभी अफवाहों और झूठी खबरों से पर्दा हटाया है। जापानी मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक कुछ लोगों ने तासुकु होन्जो के नाम पर अंग्रेजी, हिन्दी आदि भाषाओं में कोविड-19 वायरस कृत्रिम उत्पादन है जैसी झूठी बातें फैलायी, यहां तक कि कुछ ने कहा कि तासुकु होन्जो वुहान में काम करते थे।
इन सभी बातों पर तासुकु होन्जो ने अपने बयान में कहा कि कोविड-19 विश्व में फैल रहा है, जिससे अभूतपूर्व भारी दुख और आर्थिक हानि हुई है। लेकिन उन्हें हैरानी है कि कुछ लोगों ने उनके नाम से झूठी खबरें फैलायी हैं। अब सब लोगों के लिए एकजुट होकर वायरस से लड़ने का वक्त है। हमें लोगों की जान बचानी चाहिए। इस स्थिति में वायरस के स्रोत के बारे में अटकलें लगाने का कोई मतलब नहीं है, बहुत खतरानक साबित हो सकता है। मानव जाति का सुख प्राकृतिक वातावरण के सामंजस्यपूर्ण सहअस्तित्व के आधार पर स्थापित है। वे खुद भी इस कार्य के लिए अथक प्रयास कर रहे हैं।
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website