
अमेरिका के राष्ट्रपति Donald Trump ने एक बार फिर Mask पहनने से इनकार कर दिया। खास बात यह रही कि एक फैक्ट्री में पहुंचे ट्रंप ने खुद मास्क के फायदे गिनाए लेकिन पहना नहीं।
अमेरिका में बाहर निकलते वक्त मास्क पहनना जरूरी है, लेकिन खुद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक फैक्ट्री में मास्क पहनने से इनकार कर दिया। वह मंगलवार को फीनिक्स प्रांत के हनीवेल में N-95 मास्क बनाने की फैक्ट्री में पहुंचे थे। फैक्ट्री में ‘अपना मास्क जरूर पहनें’ का साइन बोर्ड भी लगा था लेकिन ट्रंप ने ‘मास्क एनवायरनमेंट’ कहकर उसका भी मजाक उड़ाया।
खास बात यह कि फैक्ट्री के अंदर उन्होंने मास्क पहनने के फायदे गिनाए, लेकिन मास्क मिलने के बावजूद उन्होंने खुद नहीं पहना। नियम तोड़ने के लिए सोशल मीडिया में उनकी आलोचना हुई। बता दें, पहले भी ट्रंप की मास्क न पहनने के लिए आलोचना हो चुकी है। विपक्ष आरोप लगाता रहा है कि जब राष्ट्रपति मास्क नहीं लगा रहा है, तो देशवासी कैसे नियमों का पालन करेंगे।
कोरोना पर बोले डोनाल्ड ट्रंप- यह हमला पर्ल हार्बर और 9/11 से भी खौफनाक है
बुरा वक्त गुजरा
ट्रंप ने फैक्ट्री में लोगों से कहा कि कोरोना वायरस का बुरा वक्त गुजर चुका है। जंग अगले चरण में पहुंच गई है…यह है देश को सुरक्षित तरीके से और धीरे-धीरे फिर से खोलना। उन्होंने चेताया भी कि इससे मौतें बढ़ सकती हैं। ट्रंप ने कहा कि कोरोना टास्क फोर्स को खत्म कर अर्थव्यवस्था खोलने वाला ग्रुप बनाएंगे। 72 हजार से ज्यादा मौतों वाले देश के इस फैसले से दुनिया हैरान है।
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website