
जर्मनी की एजेंसी का दावा है कि चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने डब्ल्यूएचओ चीफ को फोन कर अपील की थी कि वह कोरोना वायरस के इंसान से इंसान में फैलनेे की सूचना को रोक कर रखें
चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग पर यह आरोप लगाया जा रहा है कि उन्होंने व्यक्तिगत रूप से विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) चीफ से कहा था कि वह कोरोना वायरस महामारी को लेकर वैश्विक चेतावनी जारी करने में देरी करें। यह आरोप जर्मनी की खुफिया एजेंसी ने लगाया है। जर्मनी की साप्ताहिक मैगजीन ने खुफिया एजेंसी बीएनडी के हवाले से यह जानकारी प्रकाशित की है।
कोरोना की सूचना रोकने के आरोप
बीएनडी के मुताबिक, ’21 जनवरी को चीन के नेता शी चिनफिंग ने डब्ल्यूएचओ चीफ टेड्रोस ए. गेबेरेयेसस से कहा कि वह कोरोना वायरस के इंसान से इंसान में फैलने की सूचना को रोके और महामारी की चेतावनी देर से जारी करें।’ मैगजीन के खबर प्रकाशन के बाद डब्ल्यूएचओ ने इसका खंडन करते हुए कहा कि इसमें कोई भी सच्चाई नहीं है।
WHO का तुरंत आ गया खंडन
संयुक्त राष्ट्र की एजेंसी की तरफ से जारी बयान के मुताबिक, ‘डॉ. टेड्रोस और राष्ट्रपति शी चिनफिंग के बीच 21 जनवरी को कोई बात नहीं हुई है और उन्होंने कभी फोन पर बात नहीं की है। ऐसी गलत रिपोर्ट दुनिया से महामारी मिटाने के लिए से WHO का ध्यान भटकाती है।’
WHO ने आगे कहा, ‘चीन ने इंसान से इंसान में होने वाले संक्रमण की पुष्टि 20 जनवरी को की थी यानी कि फोन से पहले, जिसका दावा किया जा रहा है। WHO ने 22 जनवरी को पब्लिकली यह घोषित किया था कि प्राप्त डेटा के अनुसार वुहान में इंसान से इंसान के बीच संक्रमण हो रहा है।’ वहीं, अगर जर्मनी की खुफिया एजेंसी का दावा सही निकला तो यह अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की राय को बल देगा जिनका मानना है कि डब्ल्यूएचओ चीन सेंट्रिक रहा है।
Home / News / जर्मनी की खुफिया एजेंसी का दावा, चिनफिंग ने WHO चीफ को फोन कर बोला कोरोना की सूचना रोकें
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website