
न्यूयॉर्क के गवर्नर एंड्रयू कुओमो नर्सिंग होम में कोरोना से हुई मौत के बढ़ते मामले पर लोगों की आलोचना का शिकार हो रहे हैं। दरअसल, उन्होंने कहा था कि नर्सिंग होम को मास्क और गाउन देना हमारा काम नहीं है क्योंकि ये नर्सिंग होम सरकारी नहीं हैं। जॉन्स हॉप्किन्स यूनिवर्सिटी के अनुसार अमेरिका में इस संक्रमण से 78,400 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। इनमें से देश के नर्सिंग होम में संक्रमण के कारण 26,000 से अधिक लोगों की मौत हुई है जिनमें 5,300 लोगों की मौत न्यूयॉर्क के नर्सिंग होमों में हुई है।
इस बारे में कुओमो ने संवाददाताओं से कहा, ‘हमने इस संक्रमण को नर्सिंग होम से दूर रखने के लिए हरसंभव कोशिश की है, लेकिन यह वास्तव में संभव नहीं है।’ उन्होंने कहा, ‘यह किसी के लिए भी अपनी मां को नर्सिंग होम में रखने का उचित समय नहीं है। यही सच्चाई है।’
‘लॉन्ग आइलैंड’ नर्सिंग होम में संक्रमण के कारण अपनी मां को पिछले महीने खो चुकी एलिने माज्जोता ने कहा, ‘राज्य सरकार इससे जिस प्रकार से निपट रही है, वह बहुत ही गैर जिम्मेदाराना, लापरवाह और मूर्खतापूर्ण रवैया है।’ नेता, स्वास्थ्य सेवाओं पर निगरानी रखने वाली संस्थाएं एवं लोग संक्रमण संबंधी जांच और पारदर्शिता के अभाव को इसका कारण बता रहे हैं। इसके अलावा उनके अनुसार इसका दूसरा कारण राज्य सरकार का वह दिशा-निर्देश है, जिसमें कहा गया है कि नर्सिंग होम संक्रमण के नए मरीजों को भी भर्ती करेंगे।
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website