
पाकिस्तान की संघीय जांच एजेंसी (एफआईए) का कहना है कि देश में अश्लील तस्वीरों व वीडियो की मदद से महिलाओं को महिलाओं द्वारा ही ब्लैकमेल करने की घटनाओं में चिंताजनक हद तक बढ़ोतरी हुई है। जियो न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस के पास दर्ज आंकड़ों से पता चला है कि पाकिस्तान के तीन बड़े शहरों कराची, लाहौर और इस्लामाबाद में बीते साल और मौजूद साल के पहले चार महीनों में साइबर अपराध के 95 मामले दर्ज हुए।
इनमें से 67 मामले (कुल मामलों का 70 फीसदी) महिलाओं ने उन्हें ब्लैकमेल किए जाने का आरोप में दर्ज कराए गए हैं और कहा कि उन्हें ब्लैकमेल किए जाने की आरोपी महिलाएं ही हैं। रिपोर्ट में कहा गया है कि चिंताजनक तथ्य यह भी सामने आया है कि कथित तौर पर जिसे समाज का शिक्षित तबका कहा जाता है, वह अश्लील ब्लैकमेलिंग में आगे है।
ऐसे भी मामले सामने आए हैं कि खुद कुछ पढ़ी-लिखी महिलाएं अपनी अश्लील तस्वीरें और वीडियो बनाती या बनवाती हैं और साथ ही पढ़े-लिखे पुरुष, महिलाओं की ब्लैकमेलिंग में गिरफ्तार हो रहे हैं। जांच एजेंसी का कहना है कि महिलाओं को ब्लैकमेल करने में अधिकतर उनके पति, पूर्व पति, मंगेतर और करीबी पुरुष दोस्त शामिल होते हैं।
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website