Tuesday , December 23 2025 6:23 PM
Home / News / ब्राजील में कोरोना मरीज को ले जा रहा प्लेन क्रैश, सवार सभी लोगों की मौत

ब्राजील में कोरोना मरीज को ले जा रहा प्लेन क्रैश, सवार सभी लोगों की मौत


रियो डी जिनेरियोः ब्राजील के सिएरा राज्य में कोविड-19 से संक्रमित एक चिकित्सक को लेकर जा रहा छोटा विमान शुक्रवार रात दुर्घटनाग्रस्त हो गया जिससे विमान में सवार सभी चार लोगों की मौत हो गई। ऑनलाइन समाचार साइट जी1 ने दमकलकर्मियों के हवाले से यह खबर दी।
बीमार चिकित्सक को उसके गृह राज्य पियाऊ में आईसीयू में भर्ती कराने के लिए ले जाया जा रहा था। विमान में पायलट के साथ मरीज का इलाज कर रहे दो चिकित्साकर्मी भी सवार थे। सिएरा दमकल विभाग और साओ बरनार्डो म्युनिसिपैलिटी ने इस संबंध में कोई जानकारी नहीं दी है।