
कोरोना वायरस को लेकर चीन पर अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का हमला जारी है। ट्रंप ने बुधवार को ट्वीट कर चीन पर दुनियाभर में बड़े स्तर पर हुई मौतों के लिए चीन की ‘असमर्थता’ को जिम्मेदार ठहराया है। इससे पहले ट्रंप कह चुके हैं कि वह चीन के साथ ट्रेड समझौतों को लेकर बेहद उत्साहित थे लेकिन वायरस फैलने के साथ ही निराशाजनक हालात हो गए। बता दें कि दुनियाभर में अब तक कोरोना से 3, 25,509 लोगों की मौत हो चुकी है और अकेले अमेरिका में 93,561 लोगों की जान जा चुकी है।
डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को ट्वीट किया, ‘चीन में किसी बेवकूफ ने एक बयान में चीन को छोड़कर पूरी दुनिया को वायरस के लिए जिम्मेदार ठहराया है जिसने दुनिया में हजारों लोगों की जान ली है। कोई इसे प्लीज समझा दे कि यह चीन की असमर्थता की वजह से हुआ है, और किसी वजह से नहीं, जो दुनियाभर में इतनी बड़े स्तर पर मौतें हुई हैं।’
चीन को लेकर हालात निराशाजनक
ट्रंप ने वाइट हाउस में कैबिनेट बैठक में कहा, ‘तीन महीने पहले मैं इस समझौते को लेकर जो सोचता था, वह अब बदल गया है।’ उन्होंने कहा, ‘क्या होता है, देखेंगे लेकिन बहुत ही निराशाजनक हालात हैं। चीन के साथ बहुत ही निराशाजनक बात हुई है क्योंकि एक महामारी फैली, जो नहीं होनी चाहिए थी और इसे रोका जा सकता था।’
राष्ट्रपति ने कहा कि जब चीन के साथ समझौता हुआ था तो वह बेहद उत्साहित थे। उन्होंने कहा, ‘लेकिन फिर वायरस आ गया, उन्होंने ऐसा कैसे होने दिया? और यह चीन के दूसरे वर्गों में कैसे नहीं पहुंचा? उन्होंने इसे वुहान से बाहर निकलने से कैसे रोका? लेकिन उन्होंने इसे अमेरिका समेत बाकी दुनिया में जाने से नहीं रोका, ऐसा क्यों? पेइचिंग में तो यह नहीं फैला, अन्य स्थानों पर भी नहीं।’
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website