Sunday , September 8 2024 2:26 PM
Home / News / News Zealand / न्यूजीलैंड के खिलाफ अपनी सरजमीं पर पहला डे-नाइट टेस्ट खेलेगी टीम इंडिया

न्यूजीलैंड के खिलाफ अपनी सरजमीं पर पहला डे-नाइट टेस्ट खेलेगी टीम इंडिया

download

टेस्ट मैच की घटती लोकप्रियता को देखते हुए बीसीसीआई ने गुलाबी गेंद से इस साल डे-नाइट टेस्ट मैच आयोजित करने का फैसला किया है।

बीसीसीआई सचिव अनुराग ठाकुर ने कहा, ‘हमने फैसला किया है कि भारत में इस साल गुलाबी गेंद से टेस्ट मैच आयोजित कराया जाए। इस साल टीम इंडिया न्यूजीलैंड के खिलाफ गुलाबी गेंद से डे-नाइट टेस्ट मैच खेलेगी। उससे पहले दिलीप ट्रॉफी डे-नाइट टेस्ट मैच के लिए एक प्रैक्टिस के तौर पर खेला जाएगा।’

उन्होंने कहा कि दिलीप ट्रॉफी में यह भी देखा जाएगा कि गुलाबी कूकाबुरा गेंद यहां की परिस्थितियों में किस तरह से खेली जाती है। अनुराग ठाकुर ने कहा, ‘हमने अभी तक इसके लिए जगह तय नहीं की है क्योंकि काफी सारी चीजों के बारे में जानकारी लेनी होगी। भारतीय पिचों पर ओस और स्पिनरों के मद्देनजर गुलाबी गेंद का टेस्ट करने के लिए दिलीप ट्रॉफी काफी मददगार साबित होगी।’

उम्मीद की जा रही है कि टीम इंडिया के धुरंधर क्रिकेटर दिलीप ट्राफी क्रिकेट टूर्नामेंट के मैचों में हिस्सा ले सकते हैं जिससे न्यूजीलैंड के खिलाफ डे-नाइट टेस्ट मैच से पहले बीसीसीआई को गुलाबी गेंद से खेल की रिपोर्ट सौंपी जा सके।