
कोरोना वायरस महामारी के कारण पूरी दुनिया विपरीत परिस्थितियों का सामना कर रही है। लेकिन इस बीच संयुक्त अरब अमीरात में भारतीयों की लॉटरी लगने का सिलसिला जारी है। दुबई में अब एक भारतीय कारोबारी ने 10 लाख डॉलर की लॉटरी जीती है। कारोबारी राजन कुरियन ने ‘‘ड्यूटी फ्री ड्रॉ’’ में यह राशि जीती है। केरल में निर्माण व्यवसाय चलाने वाले कुरियन ने इस लॉटरी का ऑनलाइन टिकट खरीदा था।
समाचार पत्र खलीज टाइम्स ने बुधवार को यह जानकारी दी। कुरियन ने इस जीत के लिए आभार जताते समाचार पत्र गल्फ न्यूज से केरल में अपने गृहनगर से फोन पर कहा कि वह जीती गयी राशि का एक हिस्सा जरूरतमंदों की मदद में खर्च करेंगे। इसके अलावा कुछ राशि अपने व्यवसाय को बढ़ाने में लगाएंगे।
इससे पहले बुधवार को निकाले गए लकी ड्रा में एक भारतीय प्रवासी ने BMW मोटरसाइकिल जीती है। सैयद अब्दुल्ला (57) पिछले 30 साल से दुबई में रहते हैं। वह एक पेय कंपनी में जनसंपर्क अधिकारी के रूप में काम करते हैं। उन्होंने भी ऑनलाइन टिकट खरीदा था।
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website