
इस्लामाबाद: कैदियों को तो जंजीरों में बंधे आपने देखा ही होगा लेकिन पाकिस्तान में एक पेड़118 साल से जंजीरों से बंधा है । आपको सुनकर थोड़ा अजीब जरूर लगेगा लेकिन यह बात सच है । पाकिस्तान की खैबर एजेंसी में लांडी कोटल आर्मी एरिया में लगे इस पेड़ को साल 1898 में जंजीरों से बांध कर गिरफ्तार कर लिया गया था ।
पाकिस्तानी मीडिया की खबर के मुताबिक, इस पेड़ को जंजीरों में बांधकर रखने के पीछे एक दिलचस्प कहानी है । एक ब्रिटिश ऑफिसर जेम्स स्क्वेड शराब के नशे में इस जगह टहल रहे थे । इसी दौरान, उन्हें यह वहम हो गया कि बरगद का पेड़ उनकी तरफ चला आ रहा है।ये देखकर वो उस समय घबरा गए और अपने सैनिकों को उस पेड़ को गिरफ्तार करने का आदेश दे दिया और तब से लेकर आज तक ये पेड़ जंजीरों से बंधा है और साथ में ‘आई एम अंडर अरेस्ट’ की तख्ती भी लटकी हुई है । लोगों का कहना है कि यह पेड़ अंग्रेजी शासन के काले कानूनों में से एक ब्रिटिश राज फ्रंटियर क्राइम रेग्युलेशन (FCR) की क्रूरता को दर्शाता है ।
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website