न्यूज़ीलैंड की राजधानी वेलिंग्टन के उपनगर शहर लेविन में सोमवार को 5.8 की तीव्रता के तेज भूकंप के झटके महसूस किए गए। जियोनेट ने यह जानकारी देते हुए बताया कि भूकंप लेविन से 30 किलोमीटर उत्तर-पश्चिम में जमीन की सतह से 37 किलोमीटर की गहराई में स्थित था और रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 5.8 मापी गई है।
जियोनेट के अनुसार भूकंप के झटके इतने तेज थे कि उसका असर उत्तर में गिसबोन और उत्तरीय द्वीप तथा दक्षिण द्वीप के आस-पास भी महसूस किए गए। जियोनेट के अनुसार भूकंप स्थानीय समय अनुसार सात बजकर 53 मिनट पर आया भूकंप से किसी भी तरह के जानमाल के नुकसान की फिलहाल कोई रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई है।