
जानलेवा कोरोना वायरस के कारण दुनियाभर में अब तक 349095 लोगों की मौत हो चुकी है। विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने इसकी जानकारी दी। WHO ने बताया कि दुनियाभर में 84314 नए मामले सामने आने के साथ ही इससे संक्रमित मरीजों की संख्या 5488825 पहुंच गई है। अमेरिका में सर्वाधिक 2495924 मामले दर्ज किए गए हैं और यहां अब तक इस वायरस से 145810 लोगों की जान जा चुकी है।
WHO ने कोरोना को 11 मार्च को वैश्विक महामारी घोषित किया था। इस बीच जॉन होपकिंस यूनीवर्सिटी के अनुसार दुनियाभर में कोरोना के 5682000 मामले हैं और 354000 मौतें हुई हैं जबकि 2337000 मरीज स्वस्थ भी हुए हैं।
अमेरिका में मरने वालों का आंकड़ा एक लाख के पार
अमेरिका में कोरोना वायरस से मरने वालों का आंकड़ बढ़कर एक लाख के पार पहुंच गया है। एनबीएस न्यूज काउंट के अनुसार अमेरिका में कोरोना से सर्वाधिक मौतें हुई हैं। अमेरिका में अब तक 16 लाख 90 हजार कोरोना के मामले सामने आए हैं जो दुनिया में सर्वाधिक हैं। कुल संक्रमित लोगों में 62 हजार डॉक्टर, नर्स और अन्य स्वास्थ्यकर्मी शामिल हैं।
Home / News / कोरोना से दुनियाभर में 3.49 लाख लोगों की मौत, अमेरिका में मरने वालों का आंकड़ा 1 लाख के पार
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website