
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ अपनी बीमारी को लेकर एक बार सुर्खियों में आ गए है। लंदन के एक कैफे में परिवार के कुछ सदस्यों के साथ चाय पीने की नई तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसे लेकर पाकिस्तान उनके स्वास्थ्य पर चर्चा शुरू हो गई है। पाकिस्तान में नवाज को लेकर कहा जा रहा है कि वह बीमारी का झूठा बहाना बना कर विदेश में मजे लूट रहे हैं। सत्तारूढ़ पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के सदस्यों ने मांग की है कि बीमारी का ढोंग कर रहे नवाज को भ्रष्टाचार के मामलों का सामना करने के लिए पाकिस्तान वापस लाया जाए।
वायरल हो रही तस्वीर में देखा जा सकता है कि नवाज शरीफ अपनी पोतियों के साथ सड़क किनारे एक कैफे में बैठे हुए दिख रहे हैं। वह नीले रंग की सलवार कमीज पहने और टोपी लगाए हुए हैं और उनका स्वास्थ्य ठीक दिख रहा है। कुछ मंत्रियों ने उनके स्वास्थ्य की गंभीर स्थिति पर संशय जताते हुए कहा कि शरीफ लंदन की सड़कों पर घूम रहे हैं और कोविड-19 के समय में उन्होंने मास्क लगाना भी ठीक नहीं समझा। विज्ञान मंत्री फवाद चौधरी ने कहा, ”कैफे में चाय पीते शरीफ की इस तस्वीर ने हमारे कानून, न्याय और न्यायिक व्यवस्था का पर्दाफाश कर दिया है।
यह तस्वीर यह भी बताती है कि देश में लोग किस तरह से उत्तरदायित्व प्रणाली पर विश्वास करें।” प्रधानमंत्री के सलाहकार शाहबाज गिल ने कहा कि अदालत में झूठ बोलकर शरीफ विदेश गए हुए हैं। गिल ने कहा, ”शरीफ परिवार समझता है कि लोग मूर्ख हैं। उन्होंने शरीफ से कहा कि वह पाकिस्तान लौटें और अपने खिलाफ लगे भ्रष्टाचार के मामलों का सामना करें।”
पंजाब के सूचना मंत्री फैयाजुल हसन चौहान ने कहा कि शरीफ लंदन की सड़कों पर मास्क लगाए बगैर कैसे घूम सकते हैं। भ्रष्टाचार के मामलों का सामना करने के लिए उन्हें वापस लाया जाना चाहिए। तस्वीर शनिवार (30 मई) को सोशल मीडिया पर वायरल होते ही यह टॉप ट्रेंड करने लगा और शरीफ के स्वास्थ्य को लेकर बहस शुरू हो गई। उनके विरोधियों ने जहां कहा कि अगर वह स्वस्थ हैं तो पाकिस्तान क्यों नहीं लौटते, जबकि समर्थक उनके अच्छे स्वास्थ्य को देखकर खुश हैं।
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website