
George Floyd Death: अमेरिका में जारी हिंसा के बीच George के भाई Terrance ने लोगों से शांतिपूर्ण प्रदर्शन की अपील की है। उन्होंने कहा है कि लोगों को दूसरे तरीकों का इस्तेमाल करना चाहिए। उन्होंने लोगों से खुद को शिक्षित करने और वोट डालने जाने की अपील की।
हिंसा के बीच George Floyd के भाई की भावुक अपील, ‘मेरा भाई होता तो ये सब नहीं चाहता’अमेरिका के मिनेसोटा में पुलिस हिरासत में मारे गए George Floyd के भाई Terrance Floyd जब अपने भाई के लिए बने श्रद्धांजलि-स्थल पर पहुंचे तो अपना दर्द संभाल नहीं पाए और उनकी चीख निकल गई। इसके बावजूद उन्होंने गुस्साए प्रदर्शनकारियों से शांतिपूर्ण तरीके अपनाने की अपील की है। उनका कहना है कि George जब से ह्यूस्टन से मिनियापोलिस शिफ्ट हुए थे, ये जगह उन्हें बहुत पसंद थी और जो हो रहा है, George कभी ऐसा नहीं चाहते। Terrance ने लोगों से अपील की कि किसी और तरीके से अपनी बात कही जानी चाहिए। उन्होंने लोगों से सभी चुनावों में वोट डालने के लिए। उन्होंने कहा कि लोगों को खुद को शिक्षित करना चाहिए ताकि कोई और उनका फायदा न उठा सके।
दूसरी ओर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप विरोध प्रदर्शन को लेकर सख्त रवैया अपनाते दिख रहे हैं। वह आरोप लगा चुके हैं कि प्रदर्शन कर रहे लोगों को George से कोई मतलब नहीं है बल्कि Antifa से जुड़े लोग हिंसा फैला रहे हैं। उन्होंने यहां तक ऐलान कर दिया है कि हालात को काबू में करने के लिए वह सेना उतार सकते हैं। यही नहीं, जब ट्रंप वाइट हाउस के पास चर्च में फोटो ऑप के लिए पहुंचे तो बाहर की जगह खाली करने के लिए प्रदर्शनकारियों के ऊपर आंसू गैस छोड़ दी गई। इसके चलते ट्रंप को काफी आलोचना का सामना करना पड़ रहा है।
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website