Wednesday , December 24 2025 12:37 AM
Home / News / India / संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद का चुनाव 17 जून को; भारत भी उम्मीदवार, जीत निश्चित

संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद का चुनाव 17 जून को; भारत भी उम्मीदवार, जीत निश्चित

संयुक्त राष्ट्र: संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की पांच अस्थायी सीटों के लिए चुनाव 17 जून को कराए जाएंगे। विश्व निकाय के अंतरिम कार्यक्रम में इसकी जानकारी दी गयी है । सोमवार को जारी सुरक्षा परिषद के इस महीने के अनौपचारिक अंतरिम कार्यक्रम के अनुसार सुरक्षा परिषद के चुनाव 17 जून को होंगे । फ्रांस ने इसी दिन 15 देशों की इस परिषद की अध्यक्षता संभाली थी। एशिया प्रशांत खंड में 2021-22 के कार्यकाल के लिए भारत इस अस्थायी सीट के लिए उम्मीदवार है। उसकी जीत तय है क्योंकि इस खंड में भारत एकमात्र सीट पर अकेला दावेदार है।