
ईरान के विदेश मंत्री मोहम्मद जवाद जरीफ ने मंगलवार को कहा कि अमेरिका में कैद में रहे एक ईरानी वैज्ञानिक रिहा होने के बाद वापस वतन आ रहे हैं। जरीफ ने एक इंस्टाग्राम पोस्ट में कहा, ‘‘सिरौस असगरी ईरान आने वाली उड़ान में सवार हैं।’’ जरीफ ने लिखा, ‘‘उनकी पत्नी और उनके परिवार को बधाई।’’ उड़ान के बारे में ईरान के सरकारी मीडिया की तरफ से फिलहाल कुछ नहीं बताया गया है।
अमेरिका के कार्यवाहक उप गृह सुरक्षा मंत्री केन क्यूकेनेली ने पहले एसोसिएटेड प्रेस को बताया था कि डीएचएस ने व्यापार से जुड़ी संवेदनशील जानकारियों को चुराने की कोशिश के आरोप में बरी होने के बाद असगरी को वापस उनके देश भेजने की कोशिश 12 दिसंबर को शुरू कर दी थी। उन्होंने कहा था कि ईरान ने उन्हें वैध रूप से ईरानी नागरिक के रूप में मान्यता देने से इनकार कर दिया था और फरवरी के अंत तक उन्हें वैध पासपोर्ट जारी नहीं किया था।
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website