
ब्रिटिश डिपाटर्मेंट ऑफ हेल्थ एंड सोशल केयर ने सोमवार को कहा कि देश में कोरोना वायरस कोविड-19 महामारी से रविवार दोपहर तक 55 लोगों की होने के साथ ही यहां इस बीमारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 40597 हो गई है।
आंकड़ों में अस्पतालों, घरों में देखभाल और व्यापक समुदाय में हुई मौतें शामिल हैं। कोरोना वायरस से मौतों की संख्या में दैनिक वृद्धि 23 मार्च को होने वाली लॉकडाउन से पहले सबसे कम थी। स्कॉटलैंड और उत्तरी आयरलैंड दोनों जगहों में लगातार दूसरे दिन भी कोई नहीं हुई है। विभाग के अनुसार सोमवार सुबह तक देश में दिन में 1205 नए मामलों के आने से संक्रमित की संख्या बढ़कर 287,399 हो गई।
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website