
लद्दाख में चीनी घुसपैठ पर रिटायर्ड जनरल का बड़ा दावालद्दाख में चीनी घुसपैठ पर रिटायर्ड ..भारतीय चाहें तो चीन में विद्रोह करा सकते हैं: वांगचुकभारतीय चाहें तो चीन में विद्रोह करा..दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष पद से हटाए जाने पर क्या बोले तिवारी?दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष पद से हटाए जा..
दुनियाभर में कहर बरपा रहे कोरोना वायरस से अबतक 4 लाख से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है, वहीं 73 लाख से अधिक लोग संक्रमित हैं। इन सबके बीच अच्छी खबर यह है कि दुनिया के 25 देश ऐसे हैं जो पूरी तरह से कोरोना वायरस मुक्त हो चुके हैं। इस लिस्ट में हाल में ही न्यूजीलैंड शामिल हुआ है। जहां कोरोना वायरस का अंतिम रोगी सोमवार को स्वस्थ होकर घर चला गया।
इन देशों में कोरोना का एक भी एक्टिव केस नहीं
इन 25 देशों में कोरोना वायरस का एक भी एक्टिव केस अब नहीं है। हालांकि इन्हें अब भी संक्रमण को लेकर जारी सुरक्षा उपायों का पालन करना जरुरी है। इन देशों में कोरोना वायरस के खात्मे ने दुनिया के अन्य देशों को अपनी लड़ाई को और अधिक धारदार और प्रभावी बनाने के लिए प्रोत्साहित भी किया है।
ये हैं वे देश जो हुए कोरोना मुक्त
न्यूजीलैंड
पापुआ न्यू गिनी
सेशेल्स
फिजी
त्रिनिनाड एंड टोबैगो
लाओस
वेटिकन सिटी
ग्रीनलैंड
मकाओ
मांटेनिग्रो
इरिट्रिया
ब्रिटिश वर्जिन आईलैंड
फॉल्कलैंड आईलैंड
सेंट पियरे मिक्वेलॉन
अंग्वेलिया
सेंट बार्थ
कैरेबियन नीदरलैंड
मॉन्टसेराट
टकर्स एंड साइकोज
सेंट कीट्स एंड नेविस
तिमोर लेस्टे
फ्रेंच पॉलेनेशिया
अरूबा
फाइरो आईलैंड
आइले ऑफ मैन
दुनियाभर में 73 लाख से ज्यादा संक्रमित
कोरोना वायरस के आंकड़ों पर नजर रखने वाली वेबसाइट वर्ल्डोमीटर के अनुसार, बुधवार सुबह तक दुनियाभर में इस महामारी से 7,316,944 लोग संक्रमित हो चुके हैं। वहीं, 413,627 लोगों की संक्रमण से मौत हो चुकी है। दुनियाभर में कोरोना वायरस से ठीक होने वाले मरीजों का आंकड़ा भी बढ़कर 3,602,502 तक पहुंच गया है।
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website