
अमेरिका में सीनेट ने जनरल चार्ल्स ब्राउन जूनियर (General Charles Brown JR) की वायु सेना (US Air Force) के चीफ ऑफ स्टाफ पद पर नियुक्ति की मंगलवार को सर्वसम्मति से पुष्टि कर दी। इसी के साथ वह देश की सैन्य सेवाओं में से एक का नेतृत्व करने वाले पहले अश्वेत अधिकारी बन गए हैं।
अमेरिका में सीनेट ने जनरल चार्ल्स ब्राउन जूनियर की वायु सेना के चीफ ऑफ स्टाफ पद पर नियुक्ति की मंगलवार को सर्वसम्मति से पुष्टि कर दी। इसी के साथ वह देश की सैन्य सेवाओं में से एक का नेतृत्व करने वाले पहले अश्वेत अधिकारी बन गए हैं। उपराष्ट्रपति माइक पेंस ने सीनेट में मतदान की अध्यक्षता की।
98 सदस्यों ने पक्ष में की वोटिंग
ब्राउन के नाम पर शून्य के मुकाबले 98 मतों से पुष्टि की गई। पेंस ने इस क्षण को ऐतिहासिक बताया। यह मतदान ऐसे समय में हुआ है जब ट्रंप प्रशासन मिनियापोलिस में पुलिस हिरासत में अश्वेत व्यक्ति जॉर्ज फ्लॉयड की मौत के बाद उमड़े जन आक्रोश का सामना कर रहा है।
यूएस-पैसिफिक एयरफोर्स के कमांडर रह चुके हैं ब्राउन
ब्राउन हाल ही में यूएस-पैसिफिक एयरफोर्स के कमांडर रह चुके हैं। वह लड़ाकू पायलट हैं और उनके पास 2,900 घंटे से अधिक समय तक विमान उड़ाने का अनुभव है। उन्होंने शुक्रवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया जिसमें अपने जीवन में नस्लीय भेदभाव से निपटने और श्वेतों के वर्चस्व वाले समाज में अपने लिए जगह बनाने के संघर्ष के बारे में बताया।
1984 में वायु सेना में शामिल हुए थे ब्राउन
उन्होंने कहा कि मैं वायु सेना में अपने करियर के बारे में सोच रहा हूं जहां अपने स्क्वाड्रन में मैं इकलौता अफ्रीकी अमेरिकी था या एक वरिष्ठ अधिकारी के तौर पर कमरे में अकेला अफ्रीकी अमेरिकी था। बता दें कि ब्राउन 1984 में वायु सेना में शामिल हुए।
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website