
तुर्की ने कोरोना वायरस महामारी को नियंत्रण में करने के लिए लागू बंद की वजह से 28 मार्च से बंद अंतरराष्ट्रीय विमान सेवा को दोबारा शुरू कर दिया है। तुर्की एयरलाइन की सहायक शाखा अनादोलु जेट का एक विमान इस्तांबुल के साबीहा गोककेन हवाई अड्डे से लंदन के लिए बृहस्पतिवार सुबह आठ बजकर 40 मिनट पर रवाना हुआ।
इससे पहले एम्सटर्डम, जर्मनी के ड्यूसेलडोर्फ के लिए विमान रवाना हुआ। इसी बीच शहर के दूसरे हवाईड्डे से भी तुर्की एयरलाइन का विमान ड्यूसेलडोर्फ रवाना हुआ। हालांकि इन विमानों में उन्हीं यात्रियों को बैठने की अनुमति है जो या तो गंतव्य देश के नागरिक हों या फिर उनके पास आवास परमिट हो। तुर्की ने एक जून को घरेलू विमानों का परिचालन भी शुरू कर दिया था। हवाईअड्डे के प्रवेश द्वारों पर निगरानी रखी जा रही है और शारीरिक तापमान की जांच भी हो रही है।
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website