Tuesday , December 23 2025 8:38 PM
Home / News / India / भारत और चीन बातचीत से ही निकालेंगे लद्दाख विवाद का हल!

भारत और चीन बातचीत से ही निकालेंगे लद्दाख विवाद का हल!


भारत और चीन के बीच पूर्वी लद्दाख सीमा पर लंबे समय से तनातनी की स्थिति बनी हुई है। हालांकि कुछ स्थानों पर दोनों देशों की सेनाएं पीछे हटी हैं लेकिन अब भी वहां स्थिति सामान्य नहीं हो पाई है। भारत ने आज कहा कि दोनों पक्ष सीमा पर जल्दी से जल्दी शांति बहाल करने के लिए सैन्य और कूटनीतिक स्तर पर लगातार बात कर रहे हैं।
असल विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि दोनों देशों ने सीमावर्ती क्षेत्रों में शांति सुनिश्चित करने भी बात कही है। बता दें कि साल 2018 में चीन के वुहान शहर में पहली ऐतिहासिक अनौपचारिक शिखर वार्ता में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने भारत-चीन सीमा के क्षेत्र के सभी इलाकों में द्विपक्षीय रिश्तों के विकास के लिए शांति की अहमियत को रेखांकित किया था।
मिलिट्री और डिप्‍लोमेटिक लेवल पर रहेगी बातचीत
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि जैसा कि आपको पता है कि छह जून 2020 को भारत और चीन के कोर कमांडरों के बीच चूसूल-मोल्डो क्षेत्र में बैठक हुई थी । यह बैठक भारत-चीन सीमा से लगे क्षेत्रों में उत्पन्न स्थिति से निपटने के लिये दोनों पक्षों के बीच जारी मिलिट्री और डिप्‍लोमेटिक लेवल की बातचीत जारी रखने के तहत हुई । उन्होंने कहा कि बैठक में इस बात पर सहमति बनी कि स्थिति का जल्द समाधान दोनों देशों के नेताओं के मार्गदर्शन को ध्यान में रखकर हो।