
कोरोना वायरस संक्रमण फैलने की आशंका के मद्देनजर थाईलैंड में पर्यटकों के आकर्षण के मुख्य स्थल बौद्ध मंदिर ‘वात फो’ में विदेशियों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। बैंकॉक में ग्रैंड पैलेस से सटे वात फो मंदिर के मुख्य द्वार पर वीरवार सुबह संकेतक देखे गए, जिनमें लिखा था कि केवल थाईलैंड के लोगों को प्रवेश की अनुमति है विदेशियों को नहीं।
भित्तिचित्रों और सोने से की गई कारीगरी से सुसज्जित देश के सबसे बड़े मंदिरों में शामिल इस मंदिर को लेटे हुए बुद्ध भगवान की 151 फुट लंबी मूर्ति के लिए जाना जाता है। वात फो प्रशासन के कर्मी वित आर्टचिंदा ने फोन पर बताया कि मंदिर समिति ने कोरोना वायरस संक्रमण संबंधी चिंताओं के कारण विदेशियों को मंदिर में प्रवेश नहीं देने का निर्णय लिया है। उन्होंने कहा, कि संक्रमण अब भी कई देशों में अनियंत्रित है, इसलिए हमें सरकार की सलाह के अनुसार सतर्क रहना होगा।
विदेशियों के मंदिर में प्रवेश पर प्रतिबंध के संबंध में किसी सरकारी आदेश की कोई जानकारी नहीं है। इस मंदिर को थाईलैंड में लागू लॉकडाउन के दौरान दो महीने तक बंद करने के बाद पिछले सप्ताह पुन: खोला गया है। थाईलैंड में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले अभी अन्य देशों की अपेक्षा में कम है। देश में संक्रमण के कुल 3,125 मामले सामने आए हैं, जिनमें से 58 लोगों की मौत हो चुकी है। थाईलैंड में बृहस्पतिवार को संक्रमण का कोई नया मामना सामने नहीं आया।
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website