
अमेरिका एयरफोर्स का एक फाइटर प्लेन सोमवार को उत्तरी सागर में क्रैश हो गया। इस फाइटर प्लेन में सिर्फ एक ही पायलट सवार था। जानकारी के अनुसार, 48 फाइटर विंग के F-15C ईगल फाइटर प्लेन ने ट्रेनिंग मिशन के लिए आरएएफ लेकनहेथ नामक जगह से उड़ान भरी थी लेकिन सुबह 9:40 बजे ये हादसा हो गया। यूनाइटेड किंगडम की सर्च और रेस्क्यू अथॉरिटी फिलहाल मौके का जायजा लेने पहुंच चुकी है अभी जांच जारी है।
पायलट के बारे में फिलहाल कोई जानकारी हीं मिली है। बता दें कि इससे पहले भी अमेरिकी वायुसेना का एक अन्य विमान इराक में क्रैश हो गया था। यह विमान हादसा सोमवार को राजधानी बगदाद से उत्तर में स्थित इराकी सैन्य अड्डे पर हुआ था। सेना के मुताबिक हादसे में दो पायलट सहित चार सैनिक घायल हुए थे।
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website