
दुनियाभर के वैज्ञानिक इस वक्त कोरोना वायरस को फैलने से रोकने और उसका इलाज खोजने में जुटे हुए हैं। इसी बीच ऑस्ट्रेलिया के रिसर्चर्स ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है। उन्होंने सुपरकंप्यूटर की मदद से एक ऐंटी वायरल दवा को कोरोना से बचाने में उपयोगी पाया है। इस टीम ने एक ऐंटीवायरल दवा खोजने का दावा किया है जो COVID-19 इन्फेक्शन से बचा सकती है।
साल के अंत तक मिल सकेगी
मोनाश यूनिवर्सिटी के रीसर्चर्स ने दवा की मॉडलिंग में पाया है कि इसमें COVID-19 पैदा करने वाले वायरस SARS-CoV-2 को ब्लॉक करने की ताकत होती है। रीसर्चर्स को उम्मीद है कि इस दवा को इनहेलर की मदद से लिया जा सकेगा और यह इस साल के अंत तक उपलब्ध हो सकेगी।
मोनाश यूनिवर्सिटी के सीनियर रिसर्च फेलो टॉम कारागियानिस ने बताया है कि उनकी टीम ने a-ketoamide नाम के मॉलिक्यल को टेस्ट किया। यह SARS-CoV-2 वायरस के रेप्लिकेशन के लिए जरूरी प्रोटीन को ब्लॉक करता है।
टेस्टिंग में भी आगे बढ़ रहा भारत
देश में 22 जून तक कुल 71,37,716 सैंपल्स टेस्ट किए जा चुके हैं। इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) के मुताबिक, 1,87,223 सैंपल्स सोमवार को टेस्ट किए गए। कुछ हजार से शुरुआत होकर आज हम प्रतिदिन दो लाख टेस्ट करने पर पहुंच गए हैं।
कोरोना वैक्सीन मिलने की उम्मीद बढ़ी
कोविड-19 के लिए डेवलप की गई तीन वैक्सीन ट्रायल के आखिरी दौर में पहुंचने वाली हैं। इनमें अमेरिका की Moderna Inc, चीन की Sinovac Biotech और ब्रिटेन की Oxford-AstraZeneca शामिल हैं। वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइजेशन के अनुसार, इंसानों पर 13 वैक्सीन का ट्रायल चल रहा है। 120 अन्य वैक्सीन भी डेवलपमेंट के अलग-अलग स्टेज में हैं। सबकुछ सही रहा तो नवंबर तक इमर्जेंसी यूज के लिए वैक्सीन तैयार हो सकती है।
कोरोना की एक और दवा लॉन्च
मंगलवार को पतंजलि आयुर्वेद ने कोरोना वायरस की एक आयुर्वेदिक दवा लॉन्च की है। योग गुरु बाबा रामदेव के मुताबिक, ‘कोरोनिल’ नाम की दवा से कोरोना ठीक हो सकता है। उनका दावा है कि ट्रायल के दौरान 3 से 7 दिन में सारे मरीज रिकवर हो गए। भारत में इससे पहले, ऐलोपैथ की तीन दवाएं मौजूद हैं।
इन राज्यों में 100 से भी कम केस
कोरोना ने एक तरफ जहां देश के कई राज्यों में कहर बरपाया है, वहीं कुछ ने खुद को इससे अभी तक बचाए रखने में सफलता पाई है। डेटा के मुताबिक, सिक्किम, मेघालय, अंडमान और निकोबार, दादरा और नगर हवेली में 100 से कम कोरोना केसेज हैं।
5 राज्यों में कोरोना के 70% केस
भारत के कुल कोरोना केसेज का 70% लोड केवल पांच राज्यों में है। महाराष्ट्र, दिल्ली, तमिलनाडु, गुजरात और उत्तर प्रदेश में कुल मिलाकर तीन लाख से ज्यादा केसेज हैं।
भारत में कोरोना के मामले 4.40 लाख के पार, 24 घंटों में आए 14,933 केस
सुपरकंप्यूटर की मदद से स्टडी
पिछले महीने जर्मनी के रिसर्चर्स ने a-ketoamide के नए वर्जन को लेकर डेटा पब्लिश किया था और दावा किया था कि यह इंसानों पर बेहतर असर करता है। डॉ. टॉम ने कहा है कि उनकी टीम ने सुपरकंप्यूटर की मदद से a-ketoamide को स्टडी किया कि यह कैसे रेप्लिकेशन को रोकता है और पाया कि यह एक हैंडब्रेक की तरह काम करता है। इसके रेप्लिकेशन रोकने से नए वायरस पार्टिकल नहीं बनते हैं और दूसरे सेल्स में इन्फेक्शन भी रोका जा सकता है।
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website