
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार ने चीन को चेतावनी दी कि उनका देश चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के कदमों से पैदा होने वाले खतरों को लेकर सचेत हो गया है और वह उसकी विचारधारा के प्रसार पर लगाम लगाने के लिए कार्रवाई करेगा। रॉबर्ट ओ’ब्रायन ने कहा कि उनके बाद आने वाले कुछ सप्ताह में विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ, अटॉर्नी जनरल विलियम बर और एफबीआई के निदेशक क्रिस्टोफर रे सहित अमेरिकी प्रशासन के कई वरिष्ठ अधिकारी चीन के खिलाफ इसी प्रकार के बयान देंगे।
फीनिक्स में उद्योगपतियों के एक समूह को संबोधित करते हुए ब्रायन ने कहा, ‘‘चीन के लिए अमेरिका की सहनशीलता और भोलेपन के दिन खत्म हो गए हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘राष्ट्रपति ट्रम्प के नेतृत्व में अमेरिका चीन की कम्युनिस्ट पार्टी की हरकतों और उसके कारण हमारी जिंदगियों पर पैदा हो रहे खतरों को लेकर आखिरकार सचेत हो गया है।’’ गौरतलब है कि अमेरिका कोरोना वायरस से ठीक से नहीं निपटने को लेकर चीन से खफा है और ट्रंप ने इसे लेकर कई बार चीन पर निशाना साधा है।अमेरिका में कोरोना वायरस से 1,20,000 से अधिक लोगों की जान जा चुकी है।
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website