Sunday , December 22 2024 6:09 PM
Home / Business & Tech / चीनी फोन में पहले से मौजूद तकनीक को एप्पल ने नया बता जारी किया आई फोन ७

चीनी फोन में पहले से मौजूद तकनीक को एप्पल ने नया बता जारी किया आई फोन ७

appe-iphone-7-launched

सैन फ्रांसिस्को. दुनिया की सबसे बड़ी टेक कंपनी एपल स्मार्टफोन कंपनियों से मिल रही टक्कर से शायद घबरा गई है। यही वजह है कि कंपनी ने नई सीरीज iPhone 7 में दूसरे स्मार्टफोन्स में पहले से ही मौजूद चर्चित फीचर्स को तवज्जो दी है। यहां तक कि सस्ते चाइनीज मोबाइल में भी ये फीचर्स हैं। उम्मीद थी कि iPhone की गिरती सेल्स के बीच एपल कोई एक्सक्लूसिव टेक्नोलॉजी लाएगी, वैसा कुछ भी नहीं हुआ।

 

एपल ने जल्दबाजी में उतारा प्रोडक्ट…

– अभी करीब 85% स्मार्टफोन मार्केट पर सैमसंग और चीनी कंपनी हुवावे का कब्जा है। ऐसे में एपल ने जल्दबाजी में यह नया प्रोडक्ट उतारा है। क्योंकि सैमसंग ने सबसे एडवांस फोन ग्लैक्सी नोट 7 को बैटरी में खराबी के चलते रिकॉल किया है। इस मौके को वह भुनाना चाहता था।
– जून के क्वार्टर में स्मार्टफोन की कुल सेल्स में 86% एन्ड्रॉयड थे। इसमें एपल ने चार करोड़ iPhone बेचे, जो दो साल में सबसे कम है।
– iPhone से मिलने वाला रेवेन्यू 23% घटा है। जून तिमाही में चीन में iPhone की बिक्री 33% गिरी है। एक साल पहले की तुलना में एपल के शेयर भी 5% नीचे हैं।
– रिसर्च फर्म आईडीसी का अब अनुमान है कि 2015 से 2020 के बीच आईफोन की बिक्री सालाना महज 1.5% रफ्तार से ही आगे बढ़ेगी।

सोशल मीडिया पर भी ऐेसे भड़के यूजर्स
– ”एपल ऑडियो जैक हटाने की ऐसी पब्लिसिटी कर रही है जैसे यह कोई रॉकेट साइंस हो।”
– ”आज दुनिया पोकेमॉन गो की दीवानी है और ये हमें 15 साल पुराना सुपर मारियो रन खेलने को कह रहे हैं। ये है एपल का नया इनोवेशन- पीछे चलो।”

रिसर्च का बजट तीन गुना तक बढ़ाया, फिर भी फायदा नहीं मिला
– 2011 में एपल ने रिसर्च और डेवलपमेंट पर 2.4 अरब डॉलर (16,000 करोड़ रुपए) किए थे, पिछले साल यह बढ़कर 54,000 करोड़ रुपए हो गया।

iPhone 7 को ये फोन दे रहे टक्कर

iPhone 7 Galaxy S 7 One Plus 3
डिस्प्ले 4.7 5.1 5.5
डुअल सिम नहीं हां हां
प्रोसेसर ए10 फ्यूजन स्नैपड्रैगन 820 स्नैपड्रैगन 820
CPU क्वाड कोर क्वाड कोर ऑक्टा कोर
RAM 2GB 4GB 6GB
मेमोरी 256GB तक 32 GB 64 GB
OS आईओएस-10 मार्शमैलो मार्शमैलो
बैटरी नहीं बताया 3,000 mAH 3,000 mAH
कीमत Rs. 60,000 Rs. 43,400 Rs. 27,900

iPhone में कई फीचर्स पहली बार आए, लेकिन दूसरी कंपनियों के पास पहले से मौजूद

1# डुअल लेंस कैमरा
एपल पहली बार डुअल लैंस कैमरा लेकर आया। लेकिन चीनी कंपनी हुवेई और होनर कई साल पहले ही यह तकनीक ला चुकी है।

2# फास्ट चार्जिंग
यह टेक्नोलॉजी भी एन्ड्रायड फोन में पहले से मौजूद हैं। मोटो जी4 और जी4 प्लस में टर्बो चार्जिंग है। बाजार में कई एन्ड्रायड फोन में यह फीचर्स हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *