Tuesday , December 23 2025 10:27 PM
Home / News / फ्रांस के प्रधानमंत्री ने दिया इस्तीफा, सरकार में फेरबदल की संभावना

फ्रांस के प्रधानमंत्री ने दिया इस्तीफा, सरकार में फेरबदल की संभावना


फ्रांस के प्रधानमंत्री एडवर्ड फिलिप ने आगामी दिनों में सरकार में फेरबदल की संभावनाओं के बीच अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। इस्तीफे की घोषणा फ्रांस के राष्ट्रपति कार्यालय ने शुक्रवार को की। बयान में यह नहीं बताया गया है कि क्या फिलिप की जगह कोई और नेता लेगा या वह नई सरकार के प्रमुख बने रहेंगे।
देश के राष्ट्रपति एमैनुएल मैक्रों अपने कार्यकाल के अंतिम दो साल में कोरोना वायरस संकट से बुरी तरह प्रभावित देश की अर्थव्यवस्था को पुन: पटरी पर लाने के प्रयासों पर ध्यान केंद्रित करना चाहते हैं। यह फेरबदल ऐसे समय में किया जाएगा, जब कुछ दिन पहले स्थानीय चुनावों में मैक्रों की पार्टी को फ्रांस के बड़े शहरों में हार का सामना करना पड़ा था।
फ्रांस कोरोना वायरस से बेहाल है और अब तक देश में 166,378 मामले सामने आए हैं। कोरोना वायरस से अब तक 29,875 लोगों की मौत हो गई है। पूरी दुनिया में अब तक 524,580 लोग कोरोना वायरस से मारे गए हैं।