Wednesday , December 24 2025 4:13 AM
Home / News / POK में जलविद्युत परियोजना के लिए चीनी कंपनी का पाकिस्तान के साथ 150 करोड़ डॉलर का करार

POK में जलविद्युत परियोजना के लिए चीनी कंपनी का पाकिस्तान के साथ 150 करोड़ डॉलर का करार


पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में जलविद्युत परियोजना स्थापित करने के लिए चीन की एक कंपनी ने पाकिस्तान के साथ 150 करोड़ अमेरिकी डॉलर के समझौते पर सोमवार को हस्ताक्षर किए।
यहां एक समारोह में ”आजाद पत्तन जलविद्युत परियोजना” के लिए चीन की जेझुबा के साथ समझौते पर हस्ताक्षर के दौरान प्रधानमंत्री इमरान खान भी मौजूद रहे। यह परियोजना पीओके के सुधनोती जिले में झेलम नदी पर है और इसके 2026 में पूरा होने की उम्मीद है। यह परियोजना महत्वाकांक्षी चीन-पाक आर्थिक गलियारे (सीपीईसी) का हिस्सा है।