Friday , December 27 2024 1:02 AM
Home / News / जब 12486 हजार फीट की उंचाई पर फंसे पर्यटक

जब 12486 हजार फीट की उंचाई पर फंसे पर्यटक

6
ल्योन: यूरोप के माउंटेन अल्प्स की चोटियों के बीच करीब 110 पर्यटक रातभर फंसे रहे। इस दौरान इन लोगों को सर्दी सताती रही लेकिन इन्हें निकालने के लिए किए जाने वाले रेस्क्यू ऑपरेशन में काफी समय लग गया। दरअसल इस पर्वत की दो चोटियों के बीच केबल कार सिस्टम अचानक से ठप हो गया।

यह सिस्टम 12 हजार फीट से भी अधिक उंचाई पर जाकर बंद हुआ। हालांकि रेस्कयू ऑपरेशन में 65 लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया। दूसरी ओर 45 लोग रातभर केबल कार में फंसे रहे। फंसे हुए यात्रियों में एक 10 साल का बच्चा भी शामिल था। इस बारे में जानकारी मिली कि केबल आपस में उलझ गई थी। दरअसल इस तरह की कारें फ्रांस की ऐजाइल डु मिडी पीक और इटली के प्वाईं हेलब्रोनर को लिंक करती हैं। मिली जानकारी के अनुसार यहां पर करीब 12 करोड़ यात्री आते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *