Sunday , September 8 2024 4:19 PM
Home / News / ‘इल्ज़ाम सही साबित हुए तो इस्तीफ़ा दे दूँगा’- नवाज़ शरीफ

‘इल्ज़ाम सही साबित हुए तो इस्तीफ़ा दे दूँगा’- नवाज़ शरीफ

1280x720-EGm

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ़ ने वादा किया है कि अगर पनामा पेपर्स से जुड़े इल्ज़ाम सही साबित हुए तो वो अपने पद से इस्तीफ़ा दे देंगे.
देश के नाम एक टेलीविज़न संदेश में शरीफ़ ने कहा कि वह पाकिस्तान के चीफ़ जस्टिस से कहेंगे कि इस मामले में एक स्वतंत्र जांच बिठाई जाए और उन्हें उसकी जांच के नतीजे कुबूल होंगे.

पनामा पेपर्स लीक में उजागर हुए कुछ दस्तावेज़ों में पता चला है कि कई अमीर और ताक़तवर लोगों ने अपने देशों से बाहर कई कंपनियां स्थापित कीं और इनमें शरीफ़ का परिवार भी शामिल है.

प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ़ ने किसी भी तरह के भ्रष्टाचार से इनकार किया है.
विपक्षी राजनीतिक नेताओं ने सुप्रीम कोर्ट से इस बाबत एक जांच आयोग बनाने की मांग की थी. शरीफ़ ने शुरू में कहा था कि यह जांच एक रिटायर्ड जज के नेतृत्व में होगी.