
अमेरिकी राज्य अलास्का में हवा के बीचों बीच दो विमानों की भीषण टक्कर हो गई। इस हादसे में विमान में सवार सभी 7 लोगों की जान चली गई। मरने वालों में एक स्टेट लॉ मेकर भी शामिल था और दोनों में से एक विमान को उड़ा रहा था।
जानकारी के मुताबिक, जिस लॉ मेकर की हादसे में मौत हुई है वह विमान में अकेले थे जबकि दूसरा विमान साउथ कारोलीना से 4 टूरिस्टों को लेकर जा रहा था। इस विमान में पायलट के अलावा एक गाइड भी था। हादसा इतना भयानक था कि दोनों विमान में मौजूद सभी की जान चली गई।
टक्कर के बाद विमान का मलबा हाइवे पर गिरा जिसके बाद ऐहतियाती तौर पर हाइवे को बंद कर दिया गया है। स्टेट लॉ मेकर की पहचान 67 साल के लॉप के तौप पर हुई है। उनकी मौत पर उनके साथियों ने दुख जताया है।
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website