
फास्ट फूड चेन मैक्डोनाल्ड के पूर्व सीईओ स्टीव ईस्टरब्रुक पर झूठ और धोखाधड़ी का आरोप लगाया है कि ईस्टरब्रुक का मैकडॉनल्ड्स के एक अन्य कर्मचारी के साथ यौन संबंध थे। एक अनाम टिपस्टर ने ईस्टरब्रुक पर आरोप लगाया है कि वह जब कंपनी के सीईओ थे, तब उनके एक अन्य कर्मचारी के साथ यौन संबंध थे। सोमवार को कंपनी और पूर्व सीईओ के बीच फिर से विवाद हो गया, जिसमें मैकडॉनल्ड्स ने ईस्टरब्रुक के खिलाफ झूठ बोलने, सबूत छिपाने और धोखाधड़ी का आरोप लगाते हुए मुकदमा दायर किया है।
बता दें कि पिछले साल नवंबर में फास्ट फूड चेन मैक्डोनाल्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) स्टीव ईस्टरब्रुक को कर्मचारी के साथ संबंध रखने पर कंपनी की नीति के उल्लंघन के आरोप में निष्कासित कर दिया गया है।कंपनी ने एक बयान जारी कर कहा था कि मैक्डोनाल्ड के अमेरिका श्रृंखला के अध्यक्ष क्रिस केम्पजिंस्की को कंपनी का नया सीईओ नियुक्त किया गया। इसके साथ ही उन्हें निदेशक मंडल में भी चुना गया।
मैक्डोनाल्ड ने रविवार को कहा कि पूर्व अध्यक्ष एवं सीईओ स्टीव ईस्टरब्रुक ने गलत निर्णय लिया क्योंकि मैक्डोनाल्ड प्रबंधकों को अपने सहायक कर्मचारियों के साथ प्रत्यक्ष अथवा अप्रत्यक्ष तौर पर संबंध रखने से रोकता है। ईस्टरब्रुक ने कर्मचारियों को ईमेल किया जिसमें उन्होंने स्वीकार किया था कि उनके एक कर्मचारी के साथ संबंध थे और यह एक गलती थी।
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website