
नीदरलैंड स्थित भारतीय दूतावास जरूरतमंद भारतीयों के लिए जल्द ही पासपोर्ट की छपाई शुरू करेगा। यह जानकारी राजदूत वेणु राजामोनी ने दी। यहां जारी एक आधिकारिक बयान के अनुसार वर्तमान में पासपोर्ट को छपाई के लिए नयी दिल्ली भेजा जाता है। राजामोनी ने शनिवार को 74वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर अपने संबोधन में नीदरलैंड में भारतीय नागरिकों और प्रवासी भारतीयों द्वारा कांसुलर सेवाओं की सुविधा के लिए दो प्रमुख घोषणाएं की।
राजामोनी ने कहा कि भारतीय नागरिक जल्द ही डाक के माध्यम से दूतावास को विभिन्न दस्तावेज जमा कर सकेंगे और डाक द्वारा दूतावास से विभिन्न दस्तावेज प्राप्त भी कर सकेंगे। बयान में कहा गया है कि यह नीदरलैंड में वर्तमान प्रक्रिया को आसान बनाएगा क्योंकि इससे वीजा सुविधा सेवा केंद्रों में आने की जरूरत नहीं पड़ेगी। इसमें कहा गया है, ‘‘राजदूत ने यह भी बताया कि दूतावास जल्द ही हेग में पासपोर्ट की छपाई शुरू कर देगा और इससे भारतीय नागरिकों को जरूरत के समय पासपोर्ट जारी करने में लगने वाला समय काफी कम हो जाएगा।”
बयान में कहा गया है कि नीदरलैंड में लगभग 40,000 भारतीय नागरिक और सूरीनामी-हिंदुस्तानी समुदाय के 2,00,000 सदस्य रहते हैं, इसलिए कांसुलर सेवाएं मुहैया कराने का काफी महत्व है। भारत का 74 वां स्वतंत्रता दिवस ‘इंडिया हाउस’ में मनाया गया जो कि वासेनार में स्थित है और नीदरलैंड्स में भारत के राजदूत का आधिकारिक निवास है।
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website