
पाकिस्तान द्वारा दक्षिण पश्चिमी सीमा से सीमावर्ती शहर पर रॉकेट दागने के मामले में कड़ा रुख अपनाते अफगानिस्तान ने अपनी सेना को पाक को मुंहतोड़ जवाब देने के लिए तैयार रहने को कहा है। अफगानिस्तान ने पाकिस्तान द्वारा प्रयोजित आंतकवाद और पाक आर्मी की गोलीबारी से तंग आकर यह आदेश दिया है। अफगान सेना के चीफ जनरल यासीन जिया ने अपनी सभी सेनाओं को पाकिस्तान की हर कार्रवाई का जवाब देने व पाक सैनिकों को खदड़ने के लिए तैयार रहने का आदेश दिया।
चमन-स्पिन बोल्डक बॉर्डर क्रॉसिंग पर पाकिस्तानी और अफगान सुरक्षा बलों के बीच झड़प के बाद यह भयंकर कार्रवाई देखी गई। बता दें कि 31 जुलाई को पाक-अफगान सीमा पर हुई गोलीबारी में अफगान के 9 लोगों की मौत हो गई थीऔर 50 अन्य लोग घायल हो गए थे। अफगानिस्तान के रक्षा मंत्रालय ने एक बयान में कहा, अगर पाकिस्तानी सेना अफगान क्षेत्र पर अपने रॉकेट हमले जारी रखती है, तो वे अफगान सेना द्वारा प्रतिशोध का सामना करेंगे।
दूसरी ओर, पाकिस्तान ने कहा कि अफगान सीमा रक्षकों ने पहले हमला किया। अफगानिस्तान के रक्षा मंत्रालय ने कहा कि पाकिस्तान ने बृहस्पतिवार (30 जुलाई) को स्पिनबोल्डक में रॉकेट दागे, जिनमें9 लोगों की मौत हो गई और 50 अन्य लोग घायल हो गए। इसके बाद अफगानिस्तान के सुरक्षा बलों ने जवाबी कार्रवाई की।
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website