Wednesday , December 24 2025 4:30 AM
Home / News / कमला हैरिस के पति ने कानूनी फर्म से छुट्टी ली

कमला हैरिस के पति ने कानूनी फर्म से छुट्टी ली


कमला हैरिस के पति डगलस ऐमहॉफ ने अपनी पत्नी के अमेरिकी उपराष्ट्रपति पद की उम्मीदवार बनने के बाद अपनी कानूनी फर्म से छुट्टी ली है।

ऐमहॉफ की फर्म डीएलए पाइपर की वेबसाइट पर बताया गया है कि वह फिलहाल छुट्टी पर हैं। हालांकि फर्म ने यह नहीं बताया कि उन्होंने किस तारीख से छुट्टी ली है।

हैरिस के प्रवक्ता ने भी इस मामले पर तत्काल कोई टिप्पणी नहीं की है।