
कमला हैरिस की बहन, सौतेली बेटी और उनकी भतीजी ने बुधवार को पार्टी के ऑनलाइन सम्मेलन में डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर से उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के रूप में उन्हें परिचित कराया।
हैरिस ने बुधवार को किसी प्रमुख राजनीतिक दल की ओर से उप-राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के रूप में नामित होने वाली पहली काली और भारतीय मूल की व्यक्ति बनकर इतिहास रच दिया।
हैरिस के पारिवारिक जीवन का एक खाका उनकी बहन माया हैरिस, उनकी भतीजी मीना हैरिस और उनकी सौतेली बेटी एला एम्हॉफ ने संयुक्त रूप से पेश किया।
हैरिस की माँ श्यामला गोपालन ने जमैका के एक अर्थशास्त्री डोनाल्ड हैरिस से शादी की थी। कमला के पांच वर्ष के होने पर दोनों अलग हो गए थे।
मीना हैरिस ने कमला को उनकी दो बेटियों के लिए एक मजबूत, प्रखर रोल मॉडल बताकर उनकी प्रशंसा की।
माया हैरिस ने कहा, ‘‘मैं आपसे प्यार करती हूं, मैं आपकी सराहना करती हूं, मुझे आप पर बहुत गर्व है और हालांकि मम्मी अपनी पहली बेटी को इतिहास रचते हुए देखने देखने के लिए यहां नहीं है।’’
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website