Wednesday , December 24 2025 5:52 AM
Home / News / ईरान ने दुनिया को दिखाई 2 नई मिसाइलों की ताकत, जनरल सुलेमानी और अबू मेंहदी पर रखे नाम

ईरान ने दुनिया को दिखाई 2 नई मिसाइलों की ताकत, जनरल सुलेमानी और अबू मेंहदी पर रखे नाम


ईरान ने अमेरिका के साथ जारी तनाव के बीच दो नई मिसाइलों का अनावरण किया है। सरकारी टीवी ने बताया कि अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को ईरान के राष्ट्रीय रक्षा उद्योग दिवस पर इन मिसाइलों अनावरण किया। इन मिसाइलों का नाम ईरान के दिवंगत जनरल कासिम सुलेमानी और इराक के मिलिशिया नेता दिवंगत अबू मेहदी अल-मुहंदिस के नाम पर रखा गया है, जिनकी जनवरी में बगदाद अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर अमेरिकी हवाई हमले में मौत हो गई थी।

अर्ध-सरकारी समाचार एजेंसी ‘फारस’ के अनुसार ”शहीद हज्ज कासिम” सतह से सतह पर मार करने वाली मिसाइल है, जो 1,400 किलोमीटर तक हमला करने में सक्षम है। सरकारी टीवी ने कहा कि शहीद ”अबू महदी” नौसैन्य क्रूज मिसाइल है, जो 1,000 किलोमीटर तक वार कर सकती है। इसके अलावा ईरान ने बृहस्पतिवार को ही अपने उन्नत ड्रोनों के लिये चौथी पीढ़ी के हल्के टर्बो-फैन इंजनों का भी अनावरण किया है।