Wednesday , December 24 2025 6:01 AM
Home / News / उत्‍तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन ने बहन का किया प्रमोशन, बीमारी को लेकर अटकलें तेज

उत्‍तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन ने बहन का किया प्रमोशन, बीमारी को लेकर अटकलें तेज


उत्‍तर कोरिया के तानाशाह क‍िम जोंग उन ने अपनी बहन का किम यो जोंग का प्रमोशन करके उन्‍हें देश में दूसरा सबसे शक्तिशाली नेता बना दिया है। दक्षिण कोरिया की खुफिया एजेंसी ने बताया कि 32 साल की किम यो जोंग को अब अमेरिका और दक्षिण कोरिया से जुड़े मामलों को देखने के लिए उत्‍तर कोरिया का प्रभारी बनाया गया है। इस तरह से वह अब देश में अघोषित रूप से दूसरे नंबर की नेता हो गई हैं। इस बीच किम जोंग उन की बीमारी को लेकर दुनियाभर में अटकलें और तेज हो गई हैं।
उत्‍तर कोरिया ने दावा किया है कि किम जोंग उन ने शासन के ‘तनाव’ को कम करने के लिए अपनी कुछ शक्तियां बहन को दे दी हैं। हालांकि किम जोंग उन अभी भी उत्‍तर कोरिया पर पूरा अधिकार रखते हैं। किम जोंग उन ने अपनी बहन का यह प्रमोशन ऐसे समय पर किया है जब वह मौत की अफवाहों के बीच करीब 21 दिनों तक लापता रहने के बाद सामने आए थे।
किम जोंग उन धीरे-धीरे शक्तियां अपनी बहन को सौंप रहे
दक्षिण कोरिया की खुफिया कमिटी के सदस्‍य हा ताई क्‍यूंग ने कहा कि गुरुवार को यह सत्‍ता का हस्‍तातंरण हुआ। उन्‍होंने बताया कि किम जोंग उन अभी भी पूरी शक्तियां रखते हैं लेकिन वह धीरे-धीरे इसे अपनी बहन को सौंप रहे हैं। चोसून इल्‍बो अखबार की रिपोर्ट में कहा गया है कि किम जोंग उन अभी भी सत्‍ता पर अपना पूरा अधिकार रखते हैं। इस बीच दक्षिण कोरिया ने कहा है कि इससे यह नहीं हो जाता है कि किम जोंग उन ने अपनी बहन को अपना उत्‍तराधिकारी बना दिया है।