
इजराइल के पुरातत्वविदों ने सोमवार को घोषणा की कि हाल में उन्हें यवने शहर के पास रक्षित संपत्ति की खुदाई के दौरान शुरुआती इस्लामी काल के सोने के सिक्कों का खजाना मिला है। देश के पुरातत्वविदों-लियात नादाव-जिव और एली हद्दाद ने एक संयुक्त बयान में कहा कि खुदाई में 425 सिक्के मिले हैं जो पूरी तरह सोने से बने हैं। इनमें से अधिकतर लगभग 1,100 साल पहले अब्बासिद काल के सिक्के हैं। यह एक ‘‘अत्यंत दुर्लभ” खोज है।
उन्होंने कहा कि सिक्कों के इस खजाने की खोज युवा स्वयंसेवियों ने की है। खुदाई में सोने के सिक्कों की छोटी ‘क्लिपिंग’ भी मिली हैं जिनका इस्तेमाल छोटी मुद्रा के रूप में किया जाता होगा। सिक्का विशेषज्ञ रॉबर्ट कूल ने कहा कि प्रारंभिक आकलन से पता चलता है कि सिक्के नौवीं शताब्दी के अंतिम काल से हैं जिसे अब्बासिद खलीफा के स्वर्णिम युग के रूप में माना जाता है और जिसका अधिकांश दक्षिण-पश्चिमी एशिया और उत्तरी अफ्रीका पर नियंत्रण था।
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website