
अमेरिका में लौरा तूफान कुछ घंटे पहले अति खतरनाक चौथी श्रेणी में पहुंच गया है, जिसके कारण के खाड़ी तट में भूस्खलन की आशंका उत्पन्न हो गई है। अमेरिका के राष्ट्रीय तूफान केंद्र ने बुधवार को यह जानकारी दी। केंद्र ने कहा, ‘वायु सेना के हुरिकेन हंटर एयरक्राफ्ट ने सूचना दी है कि लौरा अति खतरनाक स्थित श्रेणी चार में पहुंच गया है।’केंद्र ने बताया कि लोगों को देर बुधवार को तेज हवाओं और बाढ़ के साथ विनाशकारी तूफान का सामना करना पड़ सकता है।
केंद्र ने कहा, ‘जीवन और सम्पत्ति को बचाने के लिए कम समय बचा है।’ मीडिया रिपोर्ट में बताया है कि टेक्सास के ब्यूमोंट, गल्वेस्टन और पोर्ट आर्थर से 380,000 लोगों को निकाल कर सुरक्षित जगहों पर ले जाने की आवश्यकता है। वहीं दक्षिण-पश्चिमी लुइसियाना में 200,000 निवासी तूफान के कारण घर छोड़कर सुरक्षित जगहों पर जाने के लिए मजबूर हुए हैं।
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website