
फ्रांस के मंत्री ने बीच पर टॉपलेस सनबाथ लेने के लोगों के अधिकार का बचाव किया है। यहां एक परिवार की शिकायत पर पुलिस ने महिलाओं से मेडिटरेनियन बीच पर खुद को ढकने के लिए कहा था। बीच पर बच्चों के साथ छुट्टियां मना रहे परिवार ने महिलाओं के टॉपलेस सनबाथ सेने पर आपत्ति जताई थी।
इस पर मंत्री जेराल्ड डारमैनिन ने कहा ऐसा कोई कानून है जिसके तहत Sainte-Marie-la-Mer में किसी को ऐसा करने से रोका जाए। पुलिस की प्रवक्ता लेफ्टिनेंट मैडी ने भी पुलिस अधिकारियों की कार्रवाई की भी गलती ठहराई है। उन्होंने कहा है कि बीच पर टॉपलेस टैनिंग की इजाजत है।
वहीं, मंत्री ने कहा है कि प्रशासन के लिए अपनी गलती मानना सामान्य बात है। फ्रांस में टॉपलेस सनबाथ लेना अवैध नहीं है लेकिन स्थानीय प्रशासन कपड़ों को लेकर निर्देश जारी कर सकता है। VieHealthy वेबसाइट के 2019 में किए सर्वे के मुताबिक फ्रांस में पहले इसका ज्यादा चलन था लेकिन हाल में कम हो गया है।
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website