
लेबनान की राजधानी बेरुत में 4 अगस्त को हुए धमाके के चलते प्रधानमंत्री हसन दियाब द्वारा पूरी कैबिनेट के साथ इस्तीफा देने के बाद आज जर्मनी में लेबनान के राजदूत रहे मुस्तफा अदीब को देश का नया प्रधा नमंत्री नियुक्त किया गया है। अदीब को 128 संसदीय वोटों में से 90 वोट हासिल हुए हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक रविवार को हुई बैठक में अदीब को पूर्व प्रधानमंत्रियों का भी साथ मिला।
अदीब ने बाबदा पैलेस में राष्ट्रपति मिशेल एउन से मुलाकात के बाद सोमवार को कहा- यह देश के लिए काम करने का समय है। लेबनान में एक बार फिर उम्मीद कायम करने के लिए सभी पार्टियों को मिलकर काम करना होगा। उन्होंने कहा- लोग अपने वर्तमान और भविष्य को लेकर चिंतित हैं। जर्मन मीडिया के मुताबिक अदीब 2013 से जर्मनी में लेबनान के राजदूत हैं वे पूर्व प्रधानमंत्री नजीब मिकाती के सलाहकार भी रह चुके हैं।
लेबनान की राजनीतिक और संप्रदाय व्यवस्था के तहत केवल सुन्नी मुसलमान ही पीएम बन सकता है। बता दें कि बेरूत में हुए धमाके के बाद लोगों ने प्रधानमंत्री हसन दियाब के विरोध में कई दिनों तक प्रदर्शन किया था। इसके बाद उन्होंने कैबिनेट के साथ 11 अगस्त को इस्तीफा दे दिया था. लोगों ने उनकी सरकार पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए थे ।
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website