Thursday , December 25 2025 10:28 AM
Home / News / अमेरिका ने अंतरराष्ट्रीय न्यायाधिकरण की अभियोजक पर प्रतिबंध लगाया

अमेरिका ने अंतरराष्ट्रीय न्यायाधिकरण की अभियोजक पर प्रतिबंध लगाया


ट्रंप प्रशासन ने अमेरिकियों के खिलाफ युद्ध अपराधों की जांच जारी रखने को लेकर बुधवार को अंतरराष्ट्रीय आपराधिक न्यायालय की मुख्य अभियोजक और उनके एक शीर्ष सहयोगी पर प्रतिबंध लगा दिये।

विदेश मंत्री माईक पोम्पियो ने हेग स्थित न्यायाधिकरण के खिलाफ इस कदम की घोषणा की। इन प्रतिबंधों में अमेरिका में अभियोजक फतोऊ बेनसौदा और अदालत के क्षेत्राधिकार प्रमुख फाकिसो मोचोचोको की संपत्तियों पर पाबंदी लगाना शामिल है।

पोम्पियो ने इससे पहले बेनसौदा और न्यायाधिकरण के अन्य कर्मियों पर यात्रा प्रतिबंध लगा दिया था क्योंकि वे अफगानिस्तान में अमेरिकियों द्वारा उत्पीड़न और अन्य अपराधों के आरोपों की जांच कर रहे हैं।

मानवाधिकार समूहों और अन्य ने ट्रंप प्रशासन के बुधवार के इस कदम की निंदा की है।