
अमेरिका की स्पेस एजेंसी NASA ने एक रॉकेट के फुल-स्केल फ्लाइट सपॉर्ट बूस्टर का टेस्ट बुधवार को पूरा किया है। एजेंसी चांद पर जाने के लिए अपने स्पेस लॉन्च सिस्टम को तैयार कर रही है। Artemis मिशन के तहत पहली महिला और एक पुरुष को चांद पर साल 2024 तक भेजा जाना है। 1972 के बाद पहली बार इंसानों को चांद पर उतारने की यह कोशिश होगी।
टेस्ट के दौरान बूस्टर को 36 लाख पाउंड थ्रस्ट फायर करना था और 122 सेकंड तक ऐक्टिव रहना था। इसकी परफॉर्मेंस कैसी रही, इसे लेकर रिजल्ट बाद में जारी किए जाएंगे। टेस्ट होने के कई मिनट बाद तक यूटा में साइट पर पैदा हुई गर्मी की वजह से भाप दिखती रही।
Artemis के बाद भी होगा इस्तेमाल
SLS बूस्टर कॉन्ट्रैक्टर नॉर्थरॉप ग्रमन में बैलिस्टिक्स इंजिनियर निकोलस सिऐस्टन ने बताया कि इस टेस्ट से नए मटीरियल की जांच की जानी है और मोटर की बैलिस्टिक जरूरतों का वेरिफिकेशन किया जाना है। इन रिजल्ट्स का इस्तेमाल Artemis के बाद भी किया जाएगा।
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website