
चीन में आस्ट्रेलियाई मीडिया के लिए काम कर रहे आखिरी दो पत्रकारों को पूछताछ के लिए पुलिस द्वारा तलब किए जाने के बाद दोनों ने देश छोड़ दिया है। ऑस्ट्रेलियाई सरकार और ‘ऑस्ट्रेलियन ब्रॉडकास्टिंग कोर’ ने मंगलवार को यह जानकारी दी। खबर के अनुसार चीन में जबरन निगरानी में रखे ‘एबीसी’ के बिल बिरटल्स और ‘ऑस्ट्रेलियन फाइनेंशियल रिव्यू’ के माइकल स्मिथ सिडनी पहुंच गए हैं।
दोनों सोमवार की रात शंघाई से रवाना हुए थे। खबर के अनुसार दोनों ने पिछले कुछ दिनों से ऑस्ट्रेलियाई दूतावास परिसर में शरण ले रखी थी। चीनी पुलिस पिछले सप्ताह ब्रिटल्स के घर पहुंच कर उन्हें पूछताछ के लिए बुलाया था और कहा था कि वह देश छोड़कर नहीं जा सकते।
ऑस्ट्रेलियाई और चीनी अधिकारियों ने बातचीत कर यह तय किया था कि ब्रिटल्स के पुलिस से बातचीत करने के बाद यात्रा प्रतिबंध हटा दिया जाएगा। ये पत्रकार ऐसे समय में वापस लौटे हैं, जब पिछले सप्ताह ऑस्ट्रेलिया ने बताया था कि ऑस्ट्रेलियाई नागरिक एवं ‘सीजीटीएन’ के एंकर चेंग ली को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website