Wednesday , December 24 2025 1:58 PM
Home / News / अफगानिस्तान के उपराष्ट्रपति सालेह के काफिल पर बम हमला, बाल-बाल बचे

अफगानिस्तान के उपराष्ट्रपति सालेह के काफिल पर बम हमला, बाल-बाल बचे


अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में उपराष्ट्रपति अमरतुल्लाह सालेह को निशाना बना कर बम हमला किया गया जिसमें वह बाल-बाल बच गए । जानकारी के अनुसार काबुल में बुधवार सुबह सड़क किनारे उपराष्ट्रपति सालेह के काफिले को निशाना बनाकर बम हमला किया गया जिसमें सालेह बच गए लेकिन घटना में 2 लोगों की मौत हो गई।
सालेह के कार्यालय के प्रवक्ता रज़वान मुराद ने फेसबुक पर लिखा, “आज एक बार फिर अफगानिस्तान के दुश्मन ने सालेह को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की, लेकिन वे अपने बुरे उद्देश्य को पाने में नाकाम रहे और सालेह हमले से बच गए।” उन्होंने बताया कि हमले में सालेह के काफिले को निशाना बनाया गया जिसमें उनके कुछ अंगरक्षक घायल हो गए। स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारियों ने कहा कि अब तक दो शव और सात घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है।