
‘गेम ऑफ थ्रोन्स’ की फेमस एक्ट्रेस डायना रिग का निधन हो गया है। उन्होंने 82 की उम्र में अंतिम सांस ली। बीबीसी के मुताबिक उन्हें कैंसर था। उन्हें कुछ महीनों पहले ही इस बीमारी का पता चला था।
डायना रिग के निधन की जानकारी उनकी बेटी Rachael Stirling ने दी। उन्होंने बताया मेरी प्यारी मां आज सुबह, घर पर, परिवार के सामने हमेशा के लिए शांति की नींद सो गईं।
डायना के निधन पर जेम्स बॉन्ड स्टार George Lazenby ने ट्वीट किया, ‘डायना रिग के निधन के बारे में सुनकर हमें बहुत दुख हुआ है। महान थियेटर और स्क्रीन एक्ट्रेस।’
डायना रिग का जन्म यूके में हुआ था। उनके पिता बीकानेर के महाराजा के साथ बतौर रेलवे इंजीनियर काम करते थे। वह 8 साल की उम्र तक भारत में रहीं फिर इंग्लैंड लौट गई थीं।
काम की बात करें तो डायना ने गेम ऑफ थ्रोन्स में हाउस टाइरेल मैट्रीक के मालिक ओलेना टाइरेल का रोल निभाया था। उनका किरदार, हाउस टायरेल का अंतिम प्रमुख था, जिसे दर्शकों द्वारा पसंद किया गया था। ओलेना टाइरेल, जिसका नाम द क्वीन ऑफ थ्रोन्स था
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website