
जापान के मुख्य कैबिनेट सचिव योशिदे सुगा को सत्तारूढ़ लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी (एलडीपी) का नया नेता चुना गया। उन्होंने प्रधानमंत्री शिंजो आबे की जगह ली, जिन्होंने पिछले महीने स्वास्थ्य कारणों से पद छोड़ने की घोषणा की थी। अब बुधवार को उम्मीद है कि प्रधानमंत्री बनने के लिए संसद में होने वाली वोटिंग में सुगा की जीत होगी। सुगा को डायट (संसद) के दोनों सदनों से पार्टी सदस्यों और स्थानीय प्रतिनिधियों की एक संयुक्त बैठक में चुना गया।
बैठक में मौजूद 394 डायट सदस्यों ने वोट डाला। सुगा के अलावा, दो अन्य उम्मीदवारों में पूर्व रक्षा मंत्री शीगेरू इशिबा (63) और एलडीपी के नीति प्रमुख फुमियो किशिदा (63) थे। 70 फीसदी वोट सुगा के पक्ष में रहे। सुगा को 377 वोट हासिल हुए हुए जबकि अन्य दो दावेदारों को 157 वोट हासिल हुए। सुगा और शिंजो आबे का साथ साल 2012 से है। सुगा शिंजो आबे के दाहिना हाथ माने जाते रहे हैं और उनका प्रधानमंत्री बनना लगभग तय ही माना जा रहा था। योशिहिदो सुगा ने कहा कि अब उन्हें आबे की मदद की जरूरत पड़ेगी। सुगा ने कहा, ‘प्रधानमंत्री आबे के नेतृत्व में कूटनीति शानदार रहा है। मैं उसका मुकाबला नहीं कर सकता।’
फिश मार्केट में भी काम कर चुके हैं
योशोहिदे सुगा एक आम किसान के बेटे हैं, उनके पिता स्ट्रॉबेरी की खेती करते थे। अपने गृहनगर में हाईस्कूल की पढ़ाई पूरी करने के बाद वे तोक्यो आ गए। एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अपना खर्च चलाने के लिए उन्हें कभी कार्डबोर्ड फैक्ट्री में नौकरी करनी पड़ी तो कभी फिश मार्केट में भी काम करना पड़ा। दरअसल, सुगा काम के साथ ही यूनिवर्सिटी में पढ़ाई कर रहे थे, यहां नौकरी कर उन्हें खर्चा चलाने में मदद मिल जाती थी।
ग्रैजुएशन करने के बाद सुगा जापान के कॉरपोरेट वर्ल्ड में शामिल हो गए और अच्छी तनख्वाह पर नौकरी करने लगे लेकिन यहां उनका मन नहीं लगा और वे राजनीति में चले आए। लंबे समय तक साथ रहे आबे और सुगा का जीवन एकदम अलग रहा। आबे के पिता जहां जापान के विदेश मंत्री रह चुके हैं तो वहीं सुगा एक आम जापानी परिवार से थे।
चुनाव प्रचार में घिस गए 6 जोड़ी जूते
नौकरी छोड़ राजनीति में आए सुगा योकोहामा सिटी काउंसिल के लिए चुनाव लड़ने उतर गए। तब न उनका कोई राजनीतिक कनेक्शन था और न ही सियासत का अनुभव। लेकिन सुगा अपने दम पर चुनाव लड़ने उतर पड़े। घर घर जाकर उन्होंने अपने प्रचार अभियान की शुरूआत कर दी। वे एक दिन में 300 घरों में जाते। एलडीपी के मुताबिक जबतक चुनाव प्रचार खत्म हुआ वो लगभग 30000 घरों में जा चुके थे। पार्टी के मुताबिक जब चुनाव खत्म हुआ तब तक सुगा 6 जोड़ी जूते पहनकर फाड़ चुके थे।
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website