Friday , October 18 2024 7:06 PM
Home / Off- Beat / इस मां की हिम्मत देखकर रह जाओगें दंग, मैराथन में दौड़ते हुए बच्ची के लिए किया ब्रेस्ट पंप

इस मां की हिम्मत देखकर रह जाओगें दंग, मैराथन में दौड़ते हुए बच्ची के लिए किया ब्रेस्ट पंप

11
मैराथन जैसी दौड़ में अक्सर प्रतिभागियों की सांसे फूल जाती है लेकिन हाल ही में एक ऐसा नजारा देखने को मिला जो शायद आम नही है। इस महिला की बीच मैराथन में हिम्मत दिखकर लोग दंग रह गये। डिलीवरी के पांच महीने बाद ही एना यंग ने मैराथन में हिस्‍सा लिया और सबसे बड़ी बात उसने मैराथन में दौड़ते हुए अपनी बच्‍ची के लिए ब्रेस्‍ट पंप किया।

अनुभवी मैराथर रनर रही एना ने अप्रैल में बेटी को जन्‍म दिया था। रेस के बाद एना ने ब्रेस्‍ट फीडिंग सपोर्ट फेसबुक पेज पर ब्रेस्‍ट पम्‍प करते हुए खुद का फोटो शेयर किया। हॉफ-मैराथन में हिस्‍सा लेने वाली एना ने अपनी बच्‍ची के लिए बेहिचक बीच मैराथन में दौड़ते ब्रेस्‍ट पम्‍प के जरिए दूध निकाला।

एना ने पोस्‍ट किया ‘कल मैं डिलीवरी के पांच महीने बाद हाफ-मैराथन दौड़ी। मुझे सुबह साढे चार बजे निकलना था और रेस पौने सात बजे शुरू होनी थी। घर से निकलने से पहले मैंने बेटी को दूध पिलाया, पहले 8 मील दौड़ने के बाद ब्रेस्‍ट पम्‍पिग की और फिनिश लाइन पूरी करने के बाद दूध पिलाया।’ वे कहती हैं ‘इस तस्‍वीर को पोस्‍ट करना ब्रेस्‍टफीडिंग कम्‍यूनिटी को शुक्रिया कहने का एक प्रयास है।’